नयी दिल्ली/ देश के जाने माने पत्रकार और नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (एनयूजेआई इंडिया) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. नंद किशोर त्रिखा का आज यहां निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। वे लंबे अरसे से रक्त कैंसर से पीड़ित थे।
डा. त्रिखा पत्रकारिता अध्यापन और मीडिया कर्मचारी संगठनों में लंबे समय तक सक्रिय रहे।
वह टाइम्स आफ इंडिया समूह के अखबार नवभारत टाइम्स के साथ लंबे तक जुड़े रहे और इसके लखनऊ संस्करण के संपादक रहे। डा. त्रिखा माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के प्रमुख भी रहे। वह नेशनल यूनियन आफ जनर्लिस्ट्स (एनयूजे) के अध्यक्ष और भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य भी थे। उन्होंने पत्रकारिता पर कई पुस्तकें भी लिखीं।
उनका अंतिम संस्कार शाम साढ़े पांच बजे लोदी रोड स्थित श्मशानगृह में किया गया। केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन ने उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। तिब्बत के सर्वोच्च आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के प्रतिनिधि एनदुत, तिब्बत की निर्वासित संसद की पूर्व उपाध्यक्ष डोलमा गेरे ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उनके अंतिम संस्कार के मौके पर वरिष्ठ पत्रकार डाॅ. राजेन्द्र प्रभु, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के अध्यक्ष डॉ. रामबहादुर राय, वरिष्ठ पत्रकार अच्युतानंदन मिश्र, डॉ. जगदीश उपासने, श्री के. एन गुप्ता, श्री हितेश शंकर, श्री विजय क्रांति, श्री रास बिहारी, श्री मनोहर सिंह आदि मौजूद थे।